अतुल भंसाली

अतुल भंसाली

जिला उपाध्यक्ष भाजपा, जोधपुर

  • व्यवसाय :वितिय सलाहकर और चार्टर्ड एकाउंटेंट
  • धर्म :हिंदू
  • जन्म तिथि :20 अक्टूबर 1970
  • पिताजी : स्व. श्री हनवंतचंद भंसाली
  • माताजी : स्व. श्रीमती विमला देवी भंसाली
  • चाचा :श्री कैलाश चंद्र भंसाली
  • भ्राता :पंकज भंसाली
  • पत्नी :नूपुर भंसाली
अतुल भंसाली

परिवार के सदस्य

जोधपुर में ओसवाल (जैन) भंसाली परिवार में जन्म।

जोधपुर में ओसवाल (जैन) भंसाली परिवार में जन्म।

पिताजी स्व. श्री हनवंतचंद भंसाली

भारतीय जनसंघ के महामंत्री तथा नगर पार्षद रहे। भारतीय जनसंघ, जनता पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय रूप से जुड़े रहे। पिता स्व. श्री हनवंत चंद भंसाली भारतीय जनसंघ के महामंत्री तथा 1972 में नगर पालिका के सदस्य रहे। श्री लालकृष्ण जी आडवाणी, स्व. सुन्दर सिंह भण्डारी, श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी, स्व. श्री भैरूसिंह शेखावत, श्री ललित जी चतुर्वेदी के साथ वर्ष 1991 तक पार्टी के लिए कार्य किया एवं पूर्ण रूप से समर्पित रहे।

माताजी स्व. श्रीमती विमला देवी भंसाली

राजकीय विद्यालय में अध्यापिका एवं समाजसेविका रही।

चाचा श्री कैलाश चंद्र भंसाली

जो वर्ष 1957 से भारतीय जनसंघ जनता पार्टी एवं भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं एवं वर्ष 2008 से वर्तमान में जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में अपना कार्य कर रहे हैं। इससे पूर्व भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वर्ष 1990 से जोधपुर व बाड़मेर जिले में 16 विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी के रूप में अपना कर्तव्य का निर्वहन किया। वर्ष 1970 से चार्टर्ड अकाउंटेंट निजि प्रैक्टिस में हैं।

छोटे चाचा श्री हिम्मत चंद भंसाली

राजकीय विद्यालय में अध्यापिका एवं समाजसेविका रही।

बहन निधि मेहता

जो की बी. एस. सी. शिक्षा ग्रहण की है। जिनका विवाह 1989 में श्रीमान राकेश मेहता के साथ हुआ। श्रीमान राकेश मेहता जो की सी. ए. है एवं मेहता इक्विटी के चेयरमैन है जिनका व्यापर पूरे देश में फैला हुआ है। साथ ही विभिन्न सामाजिक संस्थाओ से जुड़े हुए है।

• पूर्व अध्यक्ष जोधपुर एसोसिएशन, मुंबई
• पूर्व महामंत्री, भारत जैन महामण्डल
• पूर्व अध्यक्ष, JITO
• कार्यकारी अध्यक्ष, इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन
• खतरगच्छ जैन संघ, मुंबई के ट्रस्टी

भ्राता पंकज भंसाली

अनुज पंकज भंसाली सी. ए. है तथा वितिय सलाहकार का व्यवसाय से जुड़े है।

पत्नी नूपुर भंसाली

पत्नी नूपुर भंसाली ग्रहणी होने के साथ-साथ ज्वैलरी का कारोबार करती हैं।

राजनैतिक जीवन

  • पिछले 45 वर्षो से भारतीय जन संघ, भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय हैं ।
  • वर्तमान में 2016 से जोधपुर शहर भारतीय जनता पार्टी में जोधपुर शहर जिला उपाध्यक्ष पद पर सक्रिय दायित्व निर्वाहन कर रहे हैं ।
  • वर्ष 2008 और 2013 विधानसभा चुनाव में जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव व्यवस्था संयोजक रहे तथा सफलतापूर्वक दोनों चुनावों में पार्टी प्रत्याशी को विजयी होने में अहम भूमिका निभाई ।
  • वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव संयोजक एवं सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में सफल चुनाव संचालक कार्य ।
  • जोधपुर नगर निगम चुनाव वर्ष 2014 में कौर कमेटी सदस्य एवं पार्टी के अधिकतम पार्षदों को विजयी दिलाने में अहम भूमिका ।
  • सुराज संकल्प यात्रा 2013, धन्यवाद रैली 2013 जयपुर, राज्य सरकार में भारतीय जनता पार्टी के 01 वर्ष पूर्ण होने पर, 02 वर्ष पूर्ण होने पर जयपुर कार्यक्रम हेतु जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के संयोजक एवं बड़ी मात्रा में कार्यकर्ताओं की जयपुर की भागीदारी सुनिश्चित कराने में अहम योगदान ।
  • सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र का संयोजन ।
  • प्रधानमंत्री लाभार्थी संवाद कार्यक्रम जयपुर हेतु जोधपुर जिला संयोजक।
  • जोधपुर में आयोजित केंद्रीय सरकार के प्रथम वर्षगांठ पर माननीय राजनाथ सिंह, द्वितीय वर्षगांठ पर माननीय रवीशंकर जी, एवं चार वर्ष पूर्ण होने पर बुद्धिजीवी सम्मलेन में माननीय पीयूष गोयल के कार्यक्रमों के आयोजन में केंद्रीय भूमिका ।
  • भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अमित भाई शाह के जोधपुर में आयोजित “शक्ति केंद्र सम्मलेन” एवं “युवा शक्ति सम्मलेन” के आयोजन में जोधपुर विधानसभा क्षेत्र का संयोजक तथा आयोजन समिति में केंद्रीय भूमिका।
  • राज्य सरकार एवं केंद्रीय नेतत्त्व के वर्ष 2013 से अब तक जोधपुर में आयोजिय समस्त कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका का सफल निर्वहन।

सामाजिक दायित्व

  • राष्ट्रीय एवं सेवक संघ की आर्थिक इकाई स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद् के सदस्य।
  • स्वदेशी जागरण मंच राजस्थान इकाई के प्रदेश सेह कोष प्रमुख का दायित्व।
  • स्वदेश जागरण मंच के वर्ष 2015 राष्ट्रीय सम्मेलन में समन्वयक।
  • विद्या भर्ती जोधपुर के लालसागर प्रोजेक्ट के सक्रिय सहभागी।
  • अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जोधपुर में वर्ष 1990 से 1995 तक शहर इकाई में सक्रिय भूमिका।
  • जैन समाज की राष्ट्रीय स्तर की अग्रणी संसथान जैन इनटरनेशन ट्रेड आर्गेनाइजेशन (JITO) के फाउंडर चीफ पैटर्न (FCP)
  • राष्ट्रीय स्तर पर जैन समाज के सभी पथों की अग्रणी संख्या “भारत जैन महामण्डल” में वर्ष 2006 से 2008 तक राष्ट्रीय सेह कोषाध्यक्ष का दायित्व रहा वर्तमान में भी सक्रिय भूमिका हैं।
  • “अखिल भारतीय वैश्य महासम्मलेन” राष्ट्रीय स्तर पर वैश्य समुदाय संस्था में वर्ष 2005 से 2009 तक राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष के रूप में सक्रीय दायित्व निर्वहन किया।
  • मारवाड़ी समाज की अखिल भारतीय स्तर पर सामाजिक सरोकार निभाने वाली “जोधपुर एसोसिएशन” के वर्ष 2001 से विभिन्न पदों पर सक्रीय रहते हुए वर्ष 2015 से 2017 तक लगातार दो वर्षों तक अध्यक्ष का दायित्व निर्वहन किया।
  • जोधपुर के विकास हेतु गठित “जोधपुर विकास कोष” जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों में गणमान्य प्रमुख व्यक्तियों को सम्मलित करते हुए, महापौर घनश्याम जी ओझा की अध्यक्षता में गठन किया गया। इस संसथान में कोषाध्यक्ष पद पर सक्रिय भागीदारी रही है।
  • भगवान महावीर शिक्षण संसथान जोधपुर जो की जोधपुर में “महावीर पब्लिक स्कूल” का संचालन कर रही हैं जिसमे मैनेजिंग कमेटी के सदस्य है।
  • कुशल एजुकेशन ट्रस्ट जोधपुर में ट्रस्टी जो जोधपुर में शैक्षणिक विकास हेतु क्रियाशील है।
  • हिन्दू संस्कारों व जोधपुर सांस्कृतिक धरोहर हेतु क्रियाशील “संस्कृती समृद्धि संस्थान” में मुख्य संरक्षक का दायित्व।